एमपी में तहसीलदार को मिला सरकारी घर, लेकिन शर्त ये कि जानवर नहीं पाल सकतीं... वो बोलीं- ये तो प्रताड़ना है

Wait 5 sec.

श्योपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय से जारी आवास आवंटन आदेश में तहसीलदार अमिता सिंह तोमर के लिए अजीबोगरीब शर्तें जोड़ी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि वह जानवर नहीं पाल सकती हैं, ऐसा पाए जाने पर आवास खाली कराया जाएगा। तहसीलदार ने इस शर्त का विरोध किया है और कलेक्टर के समक्ष आपत्ति जताई है।