Apple ने iOS 26 का ऐलान किया है, जिसमें Liquid Glass UI और Apple Intelligence जैसी एडवांस तकनीकें शामिल हैं। यह अपडेट विजुअल और फंक्शनल दोनों रूप से बड़ा बदलाव लाता है। इसका पब्लिक बीटा 23 जुलाई को लॉन्च होगा और स्टेबल वर्जन iPhone 17 के साथ आएगा।