पाकिस्तान में स्टेज पर दिखाई जा रही रामायण:कराची के शो में AI का भी इस्तेमाल; डायरेक्टर बोले- लोग इसे पसंद कर रहे

Wait 5 sec.

पाकिस्तान के कराची शहर में हिंदू महाकाव्य रामायण का मंचन किया जा रहा है, जिसे दर्शकों से अच्छी सराहना मिल रही है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मौज’ नामक एक थिएटर ग्रुप इस नाटक का मंचन 11 से 13 जुलाई तक कर रहा है। रामायण की यह प्रस्तुति अच्छाई और बुराई की एक ऐतिहासिक कहानी को आधुनिक अंदाज में दिखाती है। इस नाटक में AI तकनीक का इस्तेमाल करके हर दृश्य को बेहद खूबसूरती से जीवंत किया गया है। जैसे- पेड़ों का झूमना, महलों का वैभव, या जंगल की शांति। शो के डायरेक्टर योहेश्वर करेरा ने कहा कि कराची में लोग इसे पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में रामायण की 10 फोटोज... 8 महीने बाद दोबारा प्रस्तुतिइससे पहले यह नाटक नवंबर 2024 में कराची के द सेकंड फ्लोर (T2F) में भी दिखाया जा चुका है, जहां इसे काफी सराहना मिली थी। अब यह नाटक कराची की आर्ट्स काउंसिल में और भी ज्यादा भव्य रूप में दोबारा प्रस्तुत किया गया है। नाटक में राणा काजमी ने सीता का किरदार निभाया है, राम की भूमिका अश्मल लालवानी ने निभाई है और रावण के रूप में सम्हान गाजी नजर आ रहे हैं। अन्य प्रमुख किरदारों में आमिर अली (राजा दशरथ), वकास अख्तर (लक्ष्मण), जिबरान खान (हनुमान), सना तोहा (रानी कैकेयी), और अली शेर (अभिमंत्री) शामिल हैं। डायरेक्टर बोले- किसी धमकी का डर नहीं था नाटक का निर्देशन योहेश्वर करेरा ने किया। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी यह डर नहीं लगा कि रामायण जैसे हिंदू धार्मिक ग्रंथ पर आधारित नाटक करने पर लोग उन्हें बुरा कहेंगे या किसी तरह की धमकी देंगे। करेरा ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि यह प्रस्तुति पाकिस्तान में सराही जाएगी। उन्होंने कहा- रामायण की कहानी मेरे लिए प्रेरणादायक रही है, और मैं इसे भव्यता और सौंदर्य के साथ दर्शकों के सामने लाना चाहता था। मुझे विश्वास था कि पाकिस्तान का समाज सहिष्णु है और इस नाटक को खुले दिल से स्वीकार करेगा। लोगों के दिलों को छू रहा रामायण प्रसिद्ध कला समीक्षक ओमैर अलवी ने भी इस नाटक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इसमें कहानी को सच्चाई और ईमानदारी से पेश किया गया है। रंगीन कपड़े, शानदार लाइट्स, लाइव संगीत और मंच की सजावट ने इसे और खास बना दिया। सीता का किरदार निभाने वाली राना काजमी, जो इस नाटक की निर्माता भी हैं, ने कहा कि उन्हें यह सोचकर खुशी हुई कि वे दर्शकों को एक पुरानी धार्मिक कहानी को इस तरह जीवंत रूप में दिखा पाईं। काजमी ने कहा कि थिएटर मौज में सभी लोग इस कहानी की भव्यता को समझते हैं, इसलिए जैसे ही इस नाटक का विचार रखा गया, सब तैयार हो गए। रामायण की कहानी को दुनिया भर के लोग जानते हैं और पसंद करते हैं, और अब कराची में इसका मंचन लोगों के दिलों को छू रहा है।