जबलपुर का रहने वाला 21 वर्षीय युवक संकेत यादव, खुद को उत्तर प्रदेश की कासगंज एसपी अंकिता शर्मा बताकर पुलिसकर्मियों से QR कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा रहा था. OLX पर मोबाइल खरीदने के बहाने लोगों से फोन हथियाता और फिर उसी सिम से थानों में कॉल कर पुलिसकर्मियों को गुमराह करता था.