जुलाई के आखिरी में 3 दिन उज्जैन में रहेगा आस्था का महा सैलाब… नोट कर लीजिए त्योहारों की लिस्ट

Wait 5 sec.

जुलाई के आखिरी तीन दिन उज्जैन में आस्था का महा सैलाबल देखने को मिलेगा। 27 जुलाई को रविवार होने के कारण छुट्टी का लाभ उठाते हुए देशभर से श्रद्धालुओं की भीड़ उज्जैन(Ujjain) में उमड़ेगी। । 28 जुलाई को श्रावण मास में भगवान महाकाल की तीसरी सवारी(Mahakal Sawari 2025) निकलेगी।