Superman Box Office Collection Day 3: 'सुपरमैन' का नया रूप, नया अंदाज और इंसान से थोड़ा ऊपर और भगवान से थोड़ा कम वाला व्यक्तित्व इंडियन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म का टीजर-ट्रेलर आने के बाद से नए सुपरमैन को क्रिटिसाइज किया जा रहा था.ऑनलाइन ये चर्चाएं भी शुरू हो गई थीं कि ये सुपरमैन हेनरी केविल वाले सुपरमैन के सामने कमजोर साबित हो सकता है. हालांकि, फिल्म रिलीज के बाद फिल्म को लेकर जो भी पूर्वानुमान थे वो सभी बदल गए और नया सुपरमैन भी लोगों को पसंद आने लगा, सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में.चलिए जानते हैं कि फिल्म ने कितना कमाया है अभी तक और ये भी जानते हैं कि फिल्म ने किन इंडियन फिल्मों को धूल चटा दी है.'सुपरमैन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनजेम्स गन के निर्देशन में बनी और डीसी यूनिवर्स को नए सिरे से स्टार्ट करने वाली इस फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 7 करोड़ कमाए. दूसरे दिन कमाई बढ़ी और ये 9.35 करोड़ रुपये हो गई.तीसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये अपने शुरुआती दोनों दिनों के आंकड़ों को पार करने वाली है. फिल्म ने 3:40 बजे तक 2.65 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 19 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.'सुपरमैन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनस्क्रीनरांट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 363 मिलियन डॉलर यानी करीब 3113 करोड़ रुपये है. फिल्म के दो दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो ये कोईमोई के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 2 दिनों में 96.5 मिलियन डॉलर कमा चुकी है. भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर ये करीब 828 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होता है. View this post on Instagram A post shared by James Gunn (@jamesgunn)'सुपरमैन' ने बॉलीवुड से ज्यादा पहुंचाया हॉलीवुड को नुकसान!'सुपरमैन' के साथ रिलीज हुई 'मालिक' पिछले दो दिनों में कमाई के मामले में सुपरमैन से पिछड़ गई, लेकिन फिल्म अनुमान के मुताबिक कलेक्शन कर रही है. 'सितारे जमीन पर' की बात करें तो इसे रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं, तो जाहिर है कि इसकी कमाई में वैसे भी कमी आनी थी. 'मेट्रो इन दिनों' तो पहले से ही पिछड़ रही थी.हालांकि, सबसे ज्यादा असर 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' और 'F1' की कमाई पर पड़ा. ये दोनों ही फिल्में कल इंडियन थिएटर्स में 3 करोड़ से थोड़ा ऊपर ही पहुंच पाईं. अभी तक दोनों 70 करोड़ के आसपास बिजनेस कर चुकी हैं, लेकिन 100 करोड़ी होने में 'सुपरमैन' इन्हें रोक सकती है. साफ है 'सुपरमैन' ने सबसे ज्यादा नुकसान अपनी इंडस्ट्री यानी हॉलीवुड की फिल्मों को ही पहुंचाया है.