जुलाई का महीना सिनेमा लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. हर हफ्ते एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. अपकमिंग वीक में भी 'सैयारा' और निकिता रॉय जैसी फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. अहान पांडे और अनीता की फिल्म 'सैयारा' की रिलीज में अभी 5 दिन बाकी हैं, इससे पहले फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन का प्रीडिक्शन सामने आ गया है.'सैयारा' को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज नजर आ रहा है. फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है जिसका प्रीडिक्शन सामने आ गया है. अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पद्दा नजर आएंगी. 18 जुलाई को रिलीज हो रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने वाली है.'सैयारा' ओपनिंग डे प्रीडिक्शन (Saiyaara Opening Day Prediction)पिंकविला के मुताबिक 'सैयारा' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.25 से 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. 'सैयारा' अगर ओपनिंग दे पर प्रीडिक्शन के मुताबिक कमाई करती है तो ये रिलीज होते ही राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'मालिक' का रिकॉर्ड तोड़ेगी.11 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'मालिक' ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपए कमाए थे.इसके अलावा 'सैयारा' 'मेट्रो इन दिनों' (4.5 करोड़), 'द डिप्लोमैट' (4.03 करोड़) और 'बैडएस रविकुमार' (3.52 करोड़) के ओपनिंग कलेक्शन को भी पीछे छोड़ देगी.'सैयारा' के बारे मेंमोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म के अहान पांडे और अनीत लीड रोल में नजर आएंगे. 'सैयारा' का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 करोड़ रुपए है. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के फॉर्मूले के मुताबिक फिल्म को बजट से डबल, यानी 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना हेगा. 'सैयारा' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर फिल्म निकिता रॉय और अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट से होगा.