हाल ही में एक special interview में actress Harleen Rekhi ने अपना experience share किया Hamare Ram show के बारे में. उन्होंने बताया कि उनके लिए Mata Sita का किरदार निभाना एक बहुत ही पवित्र और emotional सफर है. Harleen ने कहा कि Shri Ram सिर्फ एक पतिव्रता पति नहीं, बल्कि maryada purushottam हैं जो हर रिश्तों में आदर्श हैं.उन्होंने show के set के पीछे की कुछ interesting बातें भी share कीं, जैसे कैसे वो अपने character में घुसती हैं और क्या challenges face करती हैं.Interview के दौरान उनका traditional look भी सबका ध्यान खींच रहा था.यह छोटी सी बातचीत दिल से जुड़ी हुई थी जो audience को Ramayan के संस्कारों से connect करती है.