क्या आजकल के Actor कुछ फिल्में करके खुद को Shah Rukh Khan समझते हैं?

Wait 5 sec.

एक special conversation में Resul Pookutty और Sham Kaushal ने Indian Institute of Creative Skills में अपने experiences और thoughts share किए. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ actors सिर्फ दो-चार फिल्मों करके खुद को Shah Rukh Khan समझने लगते हैं, लेकिन असली success लगातार मेहनत से मिलती है.Sham Kaushal ने Vicky Kaushal का एक किस्सा बताया, जिसमें उन्होंने Hrithik Roshan से मिलने के लिए dance सीखा था  ये उनकी dedication का proof है. Resul Pookutty ने acting skills को improve करने के practical tips दिए। दोनों ने नए कलाकारों के लिए Indian Institute of Creative Skills में workshops host करने की बात की, जहां प्यार, commitment और professionalism सिखाया जाता है. ये session truly motivating था.