Loudspeaker Row: धार्मिक स्थल के लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान एक व्यक्ति ने पलायन की धमकी दी है। उसने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज के सबूत देते-देते थक चुका हूं। जल्द गांव से पलायन कर लूंगा। मकान की चाबी भी पुलिस को देकर जाऊंगा, जिससे पुलिस मकान बेचकर भ्रष्टाचार में कुछ सहयोग कर सके।