'उड़ता पंजाब' का बदल गया स्वाद, यूथ लेने लगा झटका और सुला देने वाला ड्रग्स

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 13, 2025, 16:03 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटपंजाब को ड्रग्स अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है. (एआई)चंडीगढ़. पंजाब लगातार नशे के दलदल में धंसता जा रहा है. आए दिन वहां से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए जा रहे हैं. लेकिन इस बार सुरक्षा एजेंसियों के होश इस बात को लेकर उड़े हुए हैं कि राज्य में हेरोइन के बाद साइकोट्रोपिक ड्रग्स की खपत बढ़ी है. यहां के लोग नशे के लिए अब साइकोट्रोपिक ड्रग्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस साल अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने एनसीबी के साथ मिलकर पंजाब से करीब 1 करोड़ 50 लाख साइकोट्रोपिक ड्रग्स की टेबलेट बरामद की.एनसीबी का ऑपरेशन पंजाब में लगातार जारी है. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भारी तादाद में साइकोट्रोपिक ड्रग्स की खेप पंजाब से बरामद हुई है. हाल में एनसीबी ने पंजाब से करीब 35 हजार साइकोट्रोपिक ड्र्ग्स की टेबलेट बरामद की गई. इस सिलसिले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसमेंएक मेडिकल शॉप का मालिक और 3 हरियाणा-पंजाब में दवाओं के बड़े होलसेलर हैं.हाईकोर्ट ने दिया था ऑपरेशन चलाने का ऑर्डरपंजाब में डी-एडिक्शन सेंटर में भी नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त का खुलासा हुआ है. दरअसल, पंजाब में ड्र्ग्स खासकर साइकोट्रोपिक ड्रग्स को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चिंतित था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई और एनसीबी को इस ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाने का ऑडर दिया था. सीबीआई ने इस मामले में दीप मेडिकोज नाम के एक मेडिकल स्टोर पर रेड की, जिसका लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका था और जो गैरकानूनी तरीके से साइकोट्रोपिक ड्रग्स बेच रहा था. जिसके बाद एनसीबी ने मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार किया.दवाओं के तीन बड़े होलसेलर गिरफ्तारस्टोर मालिक की निशानदेही पर 7 अन्य लोग चिन्हित किए गए, जिसमें हरियाणा-पंजाब के दवाओं के तीन बड़े होलसेलर को गिरफ्तार किया गया. ये ड्रग्स की गै कानूनी तरीके से खरीद-फरोख्त कर रहे थ. ये तीनों पंचकूला के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि फार्मास्यूटिकल कंपनी में साइकोट्रोपिक ड्रग्स महज एक रुपए में तैयार किया जाता है जिसे ऐसे मेडिकल स्टोर के मालिक और होलसेलर पंजाब में 300 से ₹400 में आगे बेच रहे थे यानी कि करोड़ों रुपयों का खेल चल रहा था. पंजाब में इस वक्त बेतहाशा हेरोइन के बाद सबसे ज्यादा साईकोटपिक ड्रग्स की खपत हो रही है जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों और एनसीबी का ये ऑपरेशन जारी है.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomepunjab'उड़ता पंजाब' का बदल गया स्वाद, यूथ लेने लगा झटका और सुला देने वाला ड्रग्सऔर पढ़ें