सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आएगी. इस वीडियो में एक शख्स फल और सब्जियों की जगह ठेले पर ईंट बेचता हुआ नजर आ रहा है. वो सड़क पर चलते-चलते जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईंट बेच रहा है. इस दौरान आस-पास के दुकानों पर मौजूद लोग उसे पलट-पलटकर देखते रहते हैं. लेकिन लड़के की मस्ती इतने पर ही नहीं रुकी, वो अचानक अपना सुर बदलता है और कहता है ये चोरी का ईंट है. वो एक रुपए किली ईंट बेच रहा है.