अमेरिका के नेवादा में एक मां पर जन्म के कुछ मिनट बाद नवजात बेटे को कूड़ेदान में फेंकने का आरोप लगा है. महिला ने पुलिस को बताया कि घबराहट में उसे ऐसा करना ही "सबसे अच्छा विकल्प" लगा. बच्चे को एक राहगीर ने बचाया और अब वह स्थिर है.