रोहतास और बक्सर जिले में नहरों के मरम्मत का काम किया जा रहा है. नोखा, करगहर, कोचस और दिनारा प्रखंडों के कुल 4065 हेक्टेयर खेतों में सिंचाई की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी. इससे किसानों को डीजल और निजी पंपसेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. खर्च घटेगा, फसल बेहतर होगी और आमदनी में भी इज़ाफा होगा.