MP के मऊगंज में बाढ़ ने मचाई तबाही, 60 कच्चे मकान धराशायी, सड़क बही, राहत कार्य में जुटा प्रशासन

Wait 5 sec.

प्रदेश सहित विंध्य क्षेत्र में 16 जुलाई की शाम से लेकर 17 जुलाई की शाम तक यानी 24 घंटे लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान जहां नदी नाले उफान पर रहे, वही बाढ़ जैसी स्थिति भी निर्मित रही। खबर है कि मऊगंज जिले के ढावा तीवरियान गांव में तकरीबन 50 घर धराशाही हो गए जिससे इन कच्चे मकानो में रहने वाले लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है।