Special Ops Season 2 Review:K.K Menon, Karan Tacker का शानदार काम,Binge Watch करे बिना रह नहीं पाओगे

Wait 5 sec.

इस video में "Special Ops Season 2" की cast के K.K. Menon और Karan Tacker की acting को highly praise किया है. Kay Kay Menon का intelligence officer वाला role एक बार फिर से impactful है, और Karan Tacker ने भी जबरदस्त performance दिया है. इस में कहा गया है कि murder mystery और देशभक्ति के बीच की कहानी इतनी gripping है कि आप binge-watch करे बिना नहीं रह पाओगे. Neeraj Pandey का direction और tight screenplay इस spy thriller को और engaging बनाता है. ये season suspense, drama और thrill से भरा हुआ है, जिसमें हर episode आपको edge पे बैठा देता है. अगर आपको spy और investigation वाली series पसंद है, तो यह आपके watchlist में जरुर होनी चाहिए.