ड्रूज तो सिर्फ बहाना, क्या इजरायल को है दबदबा बनाना... सीरिया में नया मोर्चा खोलने की पूरी कहानी

Wait 5 sec.

सीरिया की राजधानी में तबाही मचाने वाले हमले के साथ ही इजरायली सेना सीरिया के स्वैदा में भी दाखिल हो गई है. इजरायली बमबारी के साथ ही उसकी सेना ने ड्रूज समुदाय की रक्षा के लिए स्वैदा में तैनाती बढ़ा दी है. वहीं, इजरायली सेना को देख कर ड्रूज समुदाय ने उनका स्वागत किया है.