Chhangur Baba News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार हुए छांगुर पीर बाबा की एक और बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. अब श्रावस्ती में जिला प्रशासन ने एक मदरसा जामिया नूरिया फातिमा लिलबनात पर छापेमारी कर जांच शुरू कर दी है. इसका भी संबंध छांगुर बाबा से बताया जा रहा है.