कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील, पद्मश्री से सम्मानित... कौन हैं उज्जवल निकम, जिन्हें राज्यसभा के लिए किया गया मनोनीत 

Wait 5 sec.

Ujjwal Nikam: राष्ट्रपति ने देश के चार लोगों को संसद के उच्च सदन राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. इनमें मुंबई हमलों के गुनहगार अजमल कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले सीनियर वकील उज्जवल निकम का नाम भी शामिल हैं. उनके अलावा पूर्व राजनयिक हर्ष श्रृंगला, इतिहासकार मीनाक्षी जैन और केरल के समाजसेवी सदानंदन मास्‍टर को भी राज्‍यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया है. पद्म श्री से सम्मानित हो चुके हैं उज्जवल निकमउज्जवल निकम ने अपने 30 साल के वकालत के करियर में 600 से ज्यादा दोषियों को उम्रकैद की सजा दिलाई, जबकि 37 दोषियों को फांसी की सजा दिला चुके हैं. जब साल 2009 में 26/11 केस की सुनवाई चल रही थी, उस समय निकम को जेड प्लस की सिक्योरिटी दी गई थी क्योंकि वो सरकारी वकील थे. कानूनी क्षेत्र में दिए योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें साल 2016 में देश के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया था.बीजेपी की टिकट पर लड़ चुके चुनावउज्जवल निकम को बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर पहले बीजेपी की पूनम महाजन सांसद थीं, लेकिन उनका टिकट काटकर बीजेपी ने निकम को चुनाव में उतारा था. हालांकि उज्जवल निकम को कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ से करीब 16 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.