ट्रेन में नियमित सफर करता है यह लंगूर, खास मकसद से आता है रांची, फिर लौट जाता

Wait 5 sec.

Langur in Train: झारखंड के सिल्ली स्टेशन से एक लंगूर खड़गपुर-रांची लोकल ट्रेन में सफर करता है. यात्रियों से परिचित यह लंगूर भोजन की तलाश में ट्रेन से रांची आता है और फिर लौट जाता है. सफल में यह यात्रियों को बिल्कुल भी परेशान नहीं करता है.