पृथ्वी के उत्तरी छोर पर बसी ग्रिनलैंड की एक छोटा सी बस्ती इनारसुइट (Innaarsuit) इन दिनों एक असाधारण प्राकृतिक खतरे से जूझ रही है. यहां के निवासियों के घरों के पास एक विशालकाय आइसबर्ग बहकर आ गया है, जो अब धीरे-धीरे तट की ओर खिसक रहा है.