चांदी की चमक के सामने सोना फीका.. पिछले पांच दिनों में 8 हजार की तेजी

Wait 5 sec.

Patna Gold Silver Price Todat: पटना ज्वेलरी बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि इस फाइनेंशियल इयर में अबतक यानि मात्र तीन महीने में चांदी ने लगभग 14 हजार रुपये प्रति किलो का रिटर्न दिया है. यह सिलसिला अभी भी तेजी से जारी है. एक्सपर्ट इसे निवेश के लिए सुरक्षित ऑप्शन मान रहे हैं.