Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की मालिक ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बनाए 5 रिकॉर्ड, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

Wait 5 sec.

फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हो गई. फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर जैसे एक्टर्स नजर आ रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव को एक्शन अवतार में देखा जाएगा. पहले दिन फिल्म का कलेक्शन कम रहा. हालांकि, दूसरे दिन कलेक्शन में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए नजर डालते हैं फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर...दूसरे ऐसा रहा फिल्म का हालSacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानि शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. अभी शनिवार के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. पर अगर दूसरे दिन फिल्म कमाई करती है तो फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ कमाए थे.     View this post on Instagram           A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)मानुषी छिल्लर के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्मइस हिसाब से फिल्म मानुषी छिल्लर के करियर की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म हो गई है. मानुषी की पांचवें नंबर पर ऑपरेशन वैलेंटाइन है. फिल्म ने 1.7 करोड़ कमाए थे. वहीं चौथे नंबर पर द ग्रेट इंडियन फैमिली ने 5.17 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर मालिक है, जिसने अभी तक 9 करोड़ कमाए हैं. दूसरे नंबर पर बड़े मियां छोटे मिया है, जिसने 65.32 करोड़ का कलेक्शन किया था. पहले नंबर पर 68.14 करोड़ का कलेक्शन किया था.इन फिल्मों को मालिक ने छोड़ा पीछेराजकुमार राव की फिल्म मालिक के साथ कई और भी फिल्में रिलीज हुई हैं. मालिक उन फिल्मों से काफी आगे चल रहा है. आंखों की गुस्ताखियां ने दो दिन में 0.73 करोड़ का कलेक्शन किया है. Oho Enthan Baby ने दो दिन 0.22 करोड़ कमाए. Desingu Raja ने दो दिन में .46 करोड़ कमाए. ओह भामा अय्यो रामा ने दो दिन में 0.6 करोड़ कमाए.ये भी पढ़ें- पहले ने लिए 1 मिनट के रोल के लिए 2 करोड़ 33 लाख, दूसरे ने 1 करोड़ 33 लाख, बॉक्स ऑफिस के महायोद्धा हैं दोनों