रैशेज़ से परेशान थी महिला, डॉक्टरों ने 2 साल किया नजरअंदाज, पता चला कैंसर, तब

Wait 5 sec.

रैचेल इवांस को शरीर पर लाल दाने आने लगे थे. डॉक्टरों ने कहा यह एक्जिमा है. लेकिन रैचेल को लगा कि कुछ गंभीर है क्योंकि उन्हें और भी समस्याएं थीं. दो साल बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की और पाया कि उन्हें से स्टेज 4 हॉजकिन लिम्फोमा था. इसके बाद कई तकलीफों के दौर से गुजरने के बाद आज वे इस रोग के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए भी काम करती हैं.