वर्ल्ड अपडेट्स:इंडोनेशिया में तीन भारतीयों की ड्रग तस्करी के आरोप में मौत की सजा बरकरार

Wait 5 sec.

इंडोनेशिया की हाईकोर्ट ने ड्रग तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों राजू मुथुकुमारन, सेल्वदुरई दिनाकरन और गोविंदसामी विमलकंदन की मौत की सजा को बरकरार रखा है। यह फैसला 20 जून 2025 को सुनाया गया। भारतीय ने मामले में आपत्ति जताई है। इंडोनेशिया में भारत के राजदूत संदीप चक्रवर्ती ने आधिकारिक बयान में कहा, हमें इंडोनेशियाई न्याय व्यवस्था पर विश्वास है, लेकिन इस मामले में सबूतों की पूरी तरह से जांच नहीं की गई है। मौत की सजा सिर्फ ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ मामलों में दी जानी चाहिए। तीनों भारतीयों को 14 जुलाई 2024 को इंडोनेशिया के रियाउ द्वीप के पास पकड़ा गया था। टांजुंग बालई करिमुन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पहले उन्हें दोषी ठहराया और मौत की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..... ताइवान के एयरस्पेस में घुसे 9 चीनी विमान; जापान ने जताई चिंता ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार सुबह 6 बजे तक ताइवान के पास 11 चीनी सैन्य विमान, 7 नौसैनिक जहाज और 1 सरकारी पोत की गतिविधियों की जानकारी दी। इसमें से 9 विमानों ने ताइवान एयरस्पेस (ADIZ) में घुसपैठ की। इसके जवाब में ताइवान की सेना ने अपने लड़ाकू विमान, युद्धपोत और तटीय मिसाइल सिस्टम तैनात किए। ताइवान के राष्ट्रपति लाई छिंग-ते ने चीन पर सैन्य धमकियों के जरिए ताइवान को हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह खतरा सत्ता परिवर्तन से नहीं रुकने वाला। ताइवान के विदेश मंत्रालय ने भी चेताया कि चीन बार-बार सैन्य दबाव और बहाने बनाकर इलाके को अस्थिर कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को खतरा है। इधर, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया ने चीन की सैन्य गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा... ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता, पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए जरूरी है। ASEAN बैठक के दौरान चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात में उन्होंने कहा कि "बलपूर्वक यथास्थिति बदलने के किसी भी प्रयास का जापान विरोध करता है।" स्पेन के कैटेलोनिया में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, ट्रेन सर्विसेस बंद स्पेन के कैटेलोनिया क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। बार्सिलोना और टैरागोना में एक घंटे में 90 मिमी बारिश होने की आशंका है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग AEMET ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन की सलाह मानने को कहा है। हालात को देखते हुए राष्ट्रीय रेलवे ऑपरेटर ने कैटेलोनिया में ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी हैं। इसके अलावा, अरागोन और वैलेंसिया जैसे कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इजराइली वायुसेना का गाजा पर हमला, 100 से ज्यादा फिलीस्तीनियों की मौत इजराइली वायुसेना ने शनिवार को उत्तरी गाजा के बेइत हनून इलाके में हमास के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 35 से ज्यादा हमास ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें अंडरग्राउंड टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर और रणनीतिक ठिकाने शामिल हैं। IDF ने बयान में कहा कि यह हमला आत्मरक्षा में किया गया है और इसका मकसद हमास की ओर से संभावित हमलों को रोकना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह से अब तक इन हवाई हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गाजा जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। अब तक 57882 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 1.38 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं। FBI चीफ काश पटेल ने इस्तीफे की खबरों को नकारा, बोले- राष्ट्रपति के लिए काम करना सम्मान की बात अमेरिकी जांच एजेंस FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने रविवार को एक बयान जारी कर अपने इस्तीफे की अटकलों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है और जब तक वो चाहेंगे, मैं सेवा देता रहूंगा। पटेल का यह बयान उस समय आया है जब जेफरी एपस्टीन केस को लेकर न्याय विभाग और FBI के बीच खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में एक बैठक में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी और FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्जीनो के बीच तीखी बहस की बात सामने आई थी। बॉन्जीनो ने वॉशिंगटन की मीटिंग के बाद वाइट हाउस से निकलते हुए कथित तौर पर कहा, “अगर वो (बॉन्डी) रहेंगी, तो मैं नहीं रहूंगा।” इसके बाद उन्होंने काम पर आना बंद कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि काश पटेल भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।