अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद लंदन जा रहे बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर 40 वर्षीय विश्वास, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं, अकेले ऐसे यात्री थे जो जिंदा बच पाए. उनके भाई अजय समेत विमान में सवार 241 अन्य लोग और जमीन पर मौजूद 19 लोग इस हादसे में मारे गए थे.