गांव की महिलाओं ने गजब दिमाग लगाया और एक ही प्रोडक्ट से 3 तरह से कमाई कर रहीं

Wait 5 sec.

Success Story: बिहार के मुंगेर जिले के कटारिया में बकरी पालक महिलाएं अब सिर्फ बकरी पालने तक सीमित नहीं हैं. सेवा भारत, SBI फाउंडेशन और ITC मिशन सुनहरा कल के सहयोग से ये महिलाएं बकरी के दूध से सुगंधित साबुन (Goat Milk Soap) बनाकर आर्थिक सशक्तीकरण की नई मिसाल कायम कर रही हैं. 'अमूल्य गोट मिल्क सॉप' के नाम से ये साबुन न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद है, बल्कि इन महिलाओं के लिए आय का बड़ा जरिया भी बन गया है.