पहले एक का पैर फिसला, उसे बचाने की कोशिश में दूसरी भी डूबी, सतना में बोरवेल गड्ढे में गिरीं दो बालिकाओं की मौत

Wait 5 sec.

Satna News: मध्‍य प्रदेश के सतना से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां बोरवेल के गड्ढे में गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। खेत में पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गया था। इस दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया तो दूसरी बालिका ने उसे बचाने का प्रयास किया जिससे दोनों गड्ढे में गिर गईं। स्वजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी।