लकी हैं शुभांशु शुक्‍ला, हो जाता बड़ा हादसा, लेकिन इसरो ने पकड़ ली खामी

Wait 5 sec.

शुभांशु शुक्‍ला और अन्‍य एस्‍ट्रोनॉट से जुड़े Axiom 4 मिशन पर इसरो चीफ की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई. कहा गया कि स्‍पेस-एक्‍स के जिस यान से सभी को इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन में ले जाया जा रहा था, उसमें दरार थी. उनकी इस बात को पहले नजरअंदाज किया गया था.