बॉलीवुड में कुछ सालों पहले मीटू मूवमेंट के दौरान कई बड़े नाम सामने आए थे. उन्हीं में से एक नाम था मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का, जिन पर कई महिलाओं ने सेक्शुअल हैरेसमेंट के चलते कई आरोप भी लगाए थे. अब हाल ही में इस विवाद पर उनके भतीजे और कंपोजर अमाल मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ-साफ कहा है कि उनका अपने चाचा और उनके परिवार से कोई भी लेना देना नहीं है. मैंने कभी अनु मलिक का सपोर्ट नहीं कियासिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अमाल ने कहा, 'जब अनु मलिक पर आरोप लगे, तो मैंने तब भी उनसे कोई बात नहीं की और न ही उनको सपोर्ट किया.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'मैं अनु मलिक को अपना परिवार नहीं मानता हूं.'अमाल ने यह भी साफ कर दिया है कि उनके और अनु मलिक के बीच कोई भी नजदीकी या पारिवारिक रिश्ता नहीं रहा है. अमाल मलिक का मानना है कि जब एक ही इंसान पर कई लोग एक जैसा ही आरोप लगाते हैं, तो उसमें कहीं न कहीं सच्चाई जरूर होती है. उन्होंने आगे कहा- धुआं वहीं उठता है, जहां आग लगी होती है, कोई यूं ही किसी पर इल्जाम नहीं लगता. पिता ने जताई थी चिंता अमाल ने बताया कि जब यह सब हो रहा था, उनके पिता डब्बू मलिक ने उनसे पूछा था, कहीं तुम्हारा नाम भी तो इस तरह नहीं आ जाएगा न? जिस पर अमाल ने जवाब दिया था कि मैं कभी ऐसा इंसान नहीं बन सकता जो किसी लड़की से गाने के बदले फिजिकल फेवर मांगे. मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं.उन्होंने आगे ये भी बताया कि वह अनु मलिक और उनके परिवार से सालों से नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, मैं किसी पार्टी या फंक्शन में नहीं जाता हूं और हमारी बातचीत भी अब कम हो चुकी है.साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर वो किसी इंडस्ट्री इवेंट या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर उन्हें देखते हैं तो वो उन्हें नमस्ते जरूर करते हैं. अमाल मलिक की यह बेबाकी इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिलती है.