PM Modi on Shubhanshu Shukla Return from ISS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का देश की ओर से स्वागत किया. उन्होंने कहा, "मैं देश के साथ जुड़कर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन के बाद धरती पर लौटे हैं." शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री बने हैं.पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से एक अरब से ज्यादा सपनों को प्रेरणा दी है. उन्होंने इसे भारत के अपने मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ की दिशा में एक और अहम मील का पत्थर बताया.18 दिन के ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन की सफल वापसीभारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिनों तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में रहने के बाद धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं. उन्होंने यह यात्रा Axiom-4 मिशन के तहत पूरी की, जो भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है.ड्रैगन 'ग्रेस' स्पेसक्राफ्ट से हुई वापसीशुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री कमांडर पेगी व्हिटसन, हंगरी के तिबोर कापु और पोलैंड के स्लावोस उज़नांस्की-विस्नेव्स्की भी शामिल थे. इन सभी को लेकर ड्रैगन 'ग्रेस' स्पेसक्राफ्ट ने सोमवार 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 4:45 बजे ISS से उड़ान भरी और करीब 22.5 घंटे के सफर के बाद धरती पर सुरक्षित स्प्लैशडाउन किया.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाईभारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभांशु शुक्ला की वापसी पर उन्हें बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा,"ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की Axiom-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने सिर्फ अंतरिक्ष को नहीं छुआ, बल्कि भारत की महत्वाकांक्षाओं को नई ऊंचाई दी है. उनका यह सफर सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा की एक बड़ी उपलब्धि है. भविष्य के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं."भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को मिला नया आयामशुभांशु शुक्ला का यह मिशन भारत के लिए न केवल गौरव का क्षण है, बल्कि यह हमारे गगनयान और अन्य भविष्य की अंतरिक्ष योजनाओं के लिए भी एक मजबूत प्रेरणा है. यह यात्रा भारत के बढ़ते अंतरिक्ष अभियानों की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है.