सिर्फ छिपकली की खेती करती है ये लड़की, चादर के पीछे बसा था छिपकलियों का बगीचा!

Wait 5 sec.

सोशल मीडिया पर चीन की एक लड़की ने अपने घर की दीवारों पर लिज़र्ड फार्मिंग का एक वीडियो शेयर किया. इसके शेयर होते ही हंगामा मच गया. जहां चीन में ये फार्मिंग काफी कॉमन है वहीं भारत के लोग इसे देखकर हैरान रह गए.