शुभांशु के ISS फेयरवेल में क्‍या परोसा गया और क्‍या नहीं, क्‍या है प्रोटोकॉल?

Wait 5 sec.

Shubhanshu Shukla Farewell Party: आईएसएस पर शुभांशु शुक्‍ला की फेयरवेल पार्टी रविवार को हुई. इसका लाइव प्रसारण नासा के माध्‍यम से पृथ्‍वी पर किया गया. इस पार्टी में क्‍या कुछ मिलता है। क्‍या खाने को दिया जाता है. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार में बताते हैं.