शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे की याचिका में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। उद्धव ने ठाकरे से अपील की है कि उन्हें 'शिवसेना' नाम, ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिन्ह और बाघ वाले भगवा झंडे का इस्तेमाल फिर से करने दिया जाए। यह मांग महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों के लिए की गई है। उद्धव के वकील देवदत्त कामत ने 2 जुलाई को छुट्टियों के दौरान काम कर रही सुप्रीम कोर्ट की बेंच के सामने इस पर जल्दी सुनवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को इन चिन्हों का इस्तेमाल करने से रोका जाए, क्योंकि ये असली शिवसेना की पहचान हैं और जनता इन्हें भावनात्मक रूप से जोड़कर देखती है। साल 2022 में एकनाथ शिंदे के गुट ने शिवसेना से बगावत की थी। इसके बाद फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने 'शिवसेना' नाम और उसका चिन्ह 'धनुष-बाण' शिंदे गुट को दे दिया था। उद्धव ठाकरे ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और मामला अब तक चल रहा है। उद्धव गुट की मांग- चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत मिले स्थानीय चुनाव नजदीक हैं, तो उद्धव गुट चाहता है कि कोर्ट कोई अस्थायी (इंटरिम) फैसला दे, ताकि चुनावों में उनका नुकसान न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि जैसे एनसीपी विवाद में कोर्ट ने अजित पवार गुट को चिन्ह इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी, वैसे ही यहां भी किया जा सकता है। शिंदे गुट के वकील ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पहले ही इसी नाम और चिन्ह से हो चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट पहले ठाकरे की ऐसी ही मांग को मना कर चुका है। इससे पहले कोर्ट ने महाराष्ट्र में लंबे समय से रुके हुए स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया था, जिन्हें अब 4 महीने के भीतर पूरा करना है। चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना माना, उद्धव SC पहुंचे ---------------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... उद्धव ठाकरे का भाजपा-शिंदे को चैलेंज, कहा- हमें तोड़ने की कोशिश करोगे तो सिर फोड़ दें महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम आपको (शिवसेना और भाजपा) दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है। अगर आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे। पूरी खबर पढ़ें...