Ajmer Murder Case: अजमेर के रामगंज इलाके में मीट के रेट को लेकर हुए खूनी विवाद में दो युवकों की मौत के बाद पुलिस जांच तेज कर दी गई है. एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज से कुछ हमलावरों की पहचान हुई है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. रविवार को हुई घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.विवाद के बाद रामगंज और आस-पास के संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.