Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 26: ‘सितारे ज़मीन पर’ ने 26 दिनों में खूूब छापे नोट , लेकिन हिट होने के लिए अभी चाहिए इतने करोड़

Wait 5 sec.

लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद , आमिर खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. और तीन साल के बाद सुपरस्टार ने ‘तारे ज़मीन पर’ की स्प्रिचुअल सीक्वल, ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर  कमबैक किया.ये फिल्म आमिर खान के लिए शानदार साबित हुई और स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा ने उनके 9 साल पुराने बुरे दौर को खत्म कर दिया है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 26वें दिन कितनी कमाई की है?‘सितारे ज़मीन पर’ ने 26वें दिन कितना कलेक्शन किया हैआर.एस. प्रसन्ना निर्देशित ‘सितारे ज़मीन पर’  अब सिनेमाघरों में अपने चौथे हफ्ते में हैं. इस मूवी ने तीन हफ्ते तक खूब दबाकर नोट छापे और अपनी लागत से कहीं ज्यादा कमाई कर ली. हालांकि अब चौथे हफ्ते में ये लाखों में सिमट गई है. इसकी एक वजह ये भी है कि अब सिनेमाघरों में मालिक, आंखों की गुस्ताखियां, मां, मेट्रो इन दिनों, सुपरमैन जैसी कई फिल्में दर्शकों के लिए मौजूद हैं. इस वजह से ‘सितारे ज़मीन पर’  की कमाई पर असर पड़ा है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़, दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 18.95 करोड़ का कारोबार किया. इसके बाद 22वें दिन फिल्म ने 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड, 24वें दिन 2.85 करोड़ और 25वें दिन 60 लाख रुपये कमाए.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सितारे ज़मीन पर’ ने रिलीज के 26वें दिन 80 लाख का बिजनेस किया है.इसी के साथ ‘सितारे ज़मीन पर’  की 26 दिनों की कुल कमाई अब 162 करोड़ रुपये हो गई है.हिट टैग से कितनी दूर है 'सितारे जमीन पर'सितारे ज़मीन पर ने यूं तो खूब कमाई कर ली है लेकिन क्या ये हिट हो पाई है?  बता दें कि इस फिल्म का बजट 90 करोड़ है.वैसे तो ये  भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. लेकिन  हिट टैग हासिल करने के लिए, इस स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा को अपनी लागत से दोगुनी कमाई करनी होगी. इसका मतलब है कि आमिर खान की फिल्म ने 162 करोड़ का कलेक्शन तो कर दिया है.180 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे अभी भी 18 करोड़ के करीब कमाई की ज़रूरत है. अगर फिल्म की कमाई में पांचवें वीकेंड उछाल आता है तो मुमकिन है ये फिल्म इस आंकड़े को पार कर जाए. वहीं सन ऑफ़ सरदार 2 के रिलीज़ होने में अभी ठीक 10 दिन बाकी हैं, ऐसे में सितारे ज़मीन पर के पास अभी कमाई करने का मौका है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म हिट का टैग हासिल कर पाती है या नहीं. ये भी पढ़ें:-ये है भोजपुरी सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर, दौलत-शोहरत में रवि किशन-मनोज तिवारी भी हैं इनसे पीछे