56 साल की इस महिला की कहानी भी गजब है. 19 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बनी, फिर दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बाद में शादी की और 3 अन्य बच्चे पैदा हुए. लेकिन महिला के प्यार का सिलसिला 56 की उम्र में भी नहीं रुका. वो 17 साल छोटे मर्द से प्यार कर बैठी और गर्भवती हो गई.