DU Admission 2025: कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात

Wait 5 sec.

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University - DU) में ग्रैजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जोरों पर है. इस बार भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत हो रहे हैं, जिसमें स्टूडेंट्स को अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन ऑनलाइन करना होता है. CSAS प्रक्रिया को पारदर्शी और डेटा आधारित बनाने के लिए कई सुधार किए गए हैं, जिनका मकसद छात्रों को उनकी मेरिट और ऑप्शंस के आधार पर सबसे उपयुक्त कॉलेज-कॉर्स कॉम्बिनेशन देना है.15 जुलाई को जारी हुई Simulated Rank15 जुलाई 2025 की शाम को DU ने सभी छात्रों के डैशबोर्ड पर Simulated Ranks जारी कर दी हैं. यह रैंक उन विकल्पों के आधार पर बनी है, जो छात्रों ने 14 जुलाई की अंतिम समय-सीमा तक CSAS पोर्टल पर भरे थे. इस बार यूनिवर्सिटी को रिकॉर्ड 5.75 करोड़ से अधिक प्रेफरेंस मिले, जो कुल 1549 यूनिक कोर्स-कॉलेज कॉम्बिनेशन पर आधारित हैं. बता दें कि Simulated Ranks से सिर्फ यह पता चलता है कि स्टूडेंट्स को किस रैंक पर कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिल सकता है. इन्हें फाइनल नहीं माना जाना चाहिए. इनका मकसद स्टूडेंट्स को अपने सेलेक्शन पर पुनर्विचार का मौका देना है, ताकि वे वास्तविक अलॉटमेंट से पहले अपनी पसंद को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें.कब है चॉइस बदलने की अंतिम तारीख?CSAS पोर्टल पर स्टूडेंट्स अपनी चॉइस 16 जुलाई 2025 रात 11:59 बजे तक अपडेट, बदल या फिर से क्रमबद्ध कर सकते हैं. इसमें हर छोटे से छोटे बदलाव के बाद Save बटन दबाना जरूरी है, अन्यथा बदलाव मान्य नहीं होंगे. यह ऑप्शन स्टूडेंट्स को रणनीतिक रूप से अपने कोर्स-कॉलेज की प्रायॉरिटी तय करने का आखिरी मौका देता है.कब आएगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट?CSAS 2025 की पहली अलॉटमेंट लिस्ट 19 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे जारी होगी. इसके बाद स्टूडेंट्स को निर्धारित वक्त में अलॉट हुए कॉलेज और कोर्स को एक्सेप्ट करना होगा. साथ ही, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.ECA और Sports कोटे के लिए ट्रायल्स भी होंगे शुरूDU ने इस बार भी Extra Curricular Activities (ECA), Sports और CW (Children/Widows of Armed Forces Personnel) कोटे के तहत एडमिशन को प्रोसेस में शामिल किया है.ECA ट्रायल्स 18 जुलाई 2025 से शुरू होंगे.Sports ट्रायल्स 25 जुलाई 2025 से शुरू होंगे.ट्रायल्स की पूरी जानकारी संबंधित कॉलेज या डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर मिलेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर अपनी ईमेल, डैशबोर्ड और ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.ECA, Sports और CW कोटे के तहत कॉलेज अलॉटमेंट तीसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट से शुरू होंगे. यानी इन कोटा में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को थोड़ा इंतजार करना होगा.ये भी पढ़ें: कब जारी होगा UPPSC RO और ARO परीक्षा का एडमिट कार्ड? जान लें डाउनलोड करने का तरीका