एक वीडियो में कैरोलीना बटलर ने लोगों को अपनी उम्र से 20 साल छोटा दिखने का राज बताए हैं. उन्होंने सिगरेट शराब से दूरी से लेकर शाकाहार, त्वचा की खास देखभाल, सकारात्मक सोच और जीवन में बच्चों का ना होना प्रमुख वजह बताई हैं.अधिकांश लोगों ने उनकी बातों से सहमति जताई है.