लंदन से मैनचेस्टर आते वक्त ट्रेन में एक इंग्लिश फैन से मुलाकात हुई. ऐलेक्स जॉर्ज नाम के इस फैन ने जिनकी उम्र लगभग 70 साल थी बताया कि साल 1975 में जब इंग्लैंड में वर्ल्ड कप खेला गया तो वो बर्मिंघम के ऐजबेस्टन मैदान पर थे जब वो रिकॉर्ड बना जो 50 साल के बाद भी आज तक कायम है और उसको कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया. ये रिकॉर्ड है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने का.