बिहार की राजधानी पटना में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. शेरू सिंह गैंग के शूटरों को पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक ये वही शूटर हैं, जिन्होंने पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा को गोलियों से भून दिया था. हालांकि पटना पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.