उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है. एक पत्नी अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बैठाकर करीब 150 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा कर रही है. पत्नी की इस भक्ति और त्याग को देखकर हर कोई प्रशंसा कर रहा है. लोग हाथ जोड़कर सलाम कर रहे हैं. यह कहानी सिर्फ एक यात्रा की नहीं, बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते में समर्पण, प्यार और सेवा की अनूठी मिसाल की है.