Agriculture News: राजस्थान के नागौर जिले में किसानों के लिए राहत भरी खबर है. कृषि विभाग उन्नत व प्रमाणित बीजों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट और बीजों पर 50% तक अनुदान उपलब्ध करा रहा है. योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.4 हेक्टेयर कृषि भूमि होना जरूरी है. साथ ही फसल प्रदर्शन के लिए मूंगफली, सोयाबीन, मक्का, बाजरा जैसी फसलों पर भी अनुदान दिया जा रहा है.