छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कोयला घाटाला मामले में फरार चल रहे आरोपी देवेंद्र डड़सेना को गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये कोल लेवी की वसूली करने का आरोप है। वहीं कोल घोटले में 6 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर छोड़ा है।