चंदन मिश्रा हत्‍याकांड में 48 घंटे के अंदर बड़ी सफलता, बंगाल से 6 गिरफ्तार

Wait 5 sec.

Reported by:संजय कुमारEdited by:Manish KumarLast Updated:July 19, 2025, 06:33 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनचंदन मिश्रा हत्‍याकांड में बड़ी सुफलता हाथ लगी है.Chandan Mishra Murder: गैंगस्‍टर चंदन मिश्रा हत्‍याकांड में बिहार पुलिस की STF को बड़ी सफलता मिली है. STF की टीम ने पश्चिम बंगाल में 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध की दुनिया में सिक्‍का चलाने वाला चंदन मिश्रा खुद गैंगस्‍टर था. इस तरह उसके दुश्‍मन भी कई थे. चंदन की उस वक्‍त सनसनीखेज तरीके से हत्‍या कर दी गई थी, जब उसका पटना के नामी पारस अस्‍पताल में इलाज चल रहा था. चंदन हत्‍याकांड से बिहार पुलिस और प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे थे. हालांकि, बिहार STF ने पूरी तत्‍परता दिखाते हुए पश्चिम बंगाल से इस दुर्दांत हत्‍याकांड के 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों का कहना है कि बंगाल में बिहार पुलिस की छापेमारी चल रही है. अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. तौसीफ उर्फ बादशाह को इस हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी बताया जा रहा है. वह अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.About the AuthorManish Kumarबिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ेंबिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु... और पढ़ेंबिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.homebiharचंदन मिश्रा हत्‍याकांड में 48 घंटे के अंदर बड़ी सफलता, बंगाल से 6 गिरफ्तारऔर पढ़ें