मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, अकासा एयरलाइन के विमान से टकराया कार्गो ट्रक

Wait 5 sec.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल पर अकासा एयरलाइन का विमान Air B737 MAX कार्गों ट्रक से टकरा गया. एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विमान पार्क था तभी लोकल कार्गो वाहन से विमान के विंग्स टकरा गए. फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है.(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है...)