चुनाव बिहार में, लेकिन उद्धव ठाकरे क्यों चाहते हैं INDIA अलायंस की मीटिंग?

Wait 5 sec.

Bihar Elections Latest News: INDIA अलायंस खंड-खंड है, फ‍िर भी बिहार चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे चाहते हैं क‍ि एक मीटिंग जरूर हो जाए. सवाल ये है क‍ि जब उद्धव बिहार में लड़ने नहीं जा रहे, और कहीं चुनाव नहीं, तो फ‍िर अचानक INDIA अलायंस की मीटिंग बुलाने की क्‍या जरूरत आन पड़ी. कहीं कांग्रेस के ल‍िए बैटिंग तो नहीं कर रहे?