Ghazipur News: गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री सिर्फ एक सरकारी औषधि उत्पादन केंद्र नहीं है, बल्कि आस्था, चमत्कार और रहस्य का संगम भी है. यहां के लोग और जवान मानते हैं कि इस फैक्ट्री की असली सुरक्षा श्याम दास बाबा के आशीर्वाद से ही होती है.