खत्म हो चुकी ताकत या नया खतरा... भारतीय सुरक्षाबलों के लिए कितनी बड़ी चुनौती है ULFA?

Wait 5 sec.

बांग्लादेश की कार्रवाई के बाद उल्फा के पास सिर्फ म्यांमार के सागाइंग इलाके के घने पहाड़ी जंगलों में ही ठिकाने बचे थे. भूटान में स्थित ठिकानों को इससे पहले 2003 में रॉयल आर्मी के ऑपरेशन ऑल क्लियर के तहत तबाह कर दिया गया था, जिसे भारतीय सेना ने समर्थन दिया था.