LIVE: धरती के लिए रवाना हुए शुभांशु शुक्ला, ISS से अलग हुआ ड्रैगन यान; VIDEO में देखिए पूरी अनडॉकिंग

Wait 5 sec.

एक्सियम-4 मिशन के तहत भारत के शुभांशु शुक्ला 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट से ISS के लिए निकले थे। शुभांशु ड्रैगन अंतरिक्ष यान से 28 घंटे की यात्रा के बाद स्पेस 26 जून को ISS पहुंचे थे। अब शुंभाशु और उनके साथ कल कैलिफॉर्निया के समंदर में स्प्लेशडाउन करेंगे।